खाने में थूकने वालों का एक्टर सोनू सूद ने किया समर्थन, शबरी से की तुलना, भड़के लोगों ने लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे कई सारे मुद्दों पर बातें करना पसंद करते हैं. हाल ही में जब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों के बाहर अपना नाम लिखवाने के आदेश दिए गए तो इसपर रिएक्ट करते हुए सोनू सूद ने सभी दुकानदारों से एक अपील की. उनकी अपील के बाद अब इस बात के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक शख्स ने तो एक वीडियो शेयर किया है जो सोनू सूद के विरोध में है. इसपर सोनू सूद का रिएक्शन आ गया है जिसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं.

सोनू सूद ने दुकानकारों को संबोधित करते हुए कहा- ‘सभी दुकानों पर सिर्फ एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए. वो है मानवता.’ उनके इस बयान पर एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए उनकी बात का विरोध किया. लेकिन सोनू सूद ने इसपर अपने आपक को डिफेंड करते हुए रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता. हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए. जय श्री राम. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

लोगों ने क्लास लगा दी

एक शख्स ने लिखा- इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही प्रूव करने में लगे हो. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन ऐसी मानसिकता.’ एक अन्य शख्स ने लिखा- इनकी समझ यहां तक ही सीमित है. ये श्रीराम को कभी नहीं समझ सकते. ये सिर्फ उनके नाम से कुछ भी उत्पाद और भेदभाव मचा कर बचना चाहते हैं. सोनू सूद की इस सफाई पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

0

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं