डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब हादसे में अब तक 184 लोगों की मौत, मरने वालों में मशहूर हस्तियां शामिल

डोमिंगो। डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी, सेंटो डोमिंगो में एक नाइटक्लब की छत गिरने से मारे गए लोगों का आंकड़ा 184 हो गया है। इस हादसे में इस देश की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी जान गंवा दी है। 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

7 अप्रैल की रात ‘जेट सेट नाइटक्लब’ की छत गिरने से ये हादसा हुआ। इस दौरान वहां मशहूर सिंगर रबी पेरेज परफॉर्म कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें परेज की परफार्मेंस के दौरान पहले छत से धूल गिरने लगी, और फिर अचानक पूरी छत ढह गई।

इस हादसे में सिंगर पेरेज की भी मौत हो गई है। उनका शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। परेज के साथ सैक्सोफोन बजाने वाले लुइस सोलिस की भी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 54 शवों की पहचान हो पाई है। इसमें मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज का नाम भी है। नेल्सी क्रूज सात बार मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन भी हैं।

नेल्सी ने हादसे के बाद मलबे में फंसे रहने के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को फोन कर सूचना दी थी। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में बेसबॉल स्टार ऑक्टेवियो डोटेल की भी मौत हो गई है। डोटेल ने यॉर्क मेट्स और ह्यूस्टन एस्ट्रोस जैसी टीमों के खिलाफ खेला था। हादसे के बाद उन्हें मलबे से जिंदा निकाला गया था। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई है। उनके साथ एक और बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की मौत हो गई।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…