घाटे में होने के बावजूद निवेशकों का जबरदस्त भरोसा!
Share Price Today : लिस्टिंग के पहले ही दिन छाया Smartworks, जानें कंपनी का बिजनेस मॉडल और भविष्य की प्लानिंग

Share Price Today : शेयर बाजार में उस वक्त हलचल मच गई जब Smartworks Coworking Spaces के शेयरों ने एक मजबूत शुरुआत के साथ ज़ोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹436.10 और एनएसई पर ₹435 पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹407 से क्रमशः ₹29.10 (7.15%) और ₹28 (6.9%) अधिक है। यह लिस्टिंग खास इसलिए भी रही क्योंकि कंपनी अब तक घाटे में है, बावजूद इसके निवेशकों ने इस पर पूरा भरोसा जताया।
जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला IPO को
₹583 करोड़ के इस आईपीओ में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली। इसमें ₹445 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹138 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था।
IPO को कुल मिलाकर 13.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला(Share Price Today)
-संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 24.92 गुना आवेदन किया
-गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 23.68 गुना
-खुदरा निवेशकों ने 3.69 गुना
-कर्मचारियों के कोटा में 2.51 गुना आवेदन हुआ
मजबूत बिजनेस मॉडल और क्लाइंट बेस
Smartworks देश के कई प्रमुख शहरों में टेक्नोलॉजी-फोकस्ड प्रीमियम ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1.69 लाख से अधिक सीटों का नेटवर्क होगा और 700+ कॉर्पोरेट व मल्टीनेशनल क्लाइंट्स के साथ कंपनी का B2B मॉडल बेहद मजबूत माना जा रहा है।
घाटे के बावजूद ऑपरेशनल प्रदर्शन बेहतर
भले ही कंपनी लाभ में नहीं है, लेकिन उसका परिचालन प्रदर्शन भरोसेमंद रहा है। FY25 में कंपनी का शुद्ध घाटा ₹63 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹50 करोड़ से अधिक है। इसके बावजूद, EBITDA में 30% सालाना वृद्धि दर्ज हुई और यह बढ़कर ₹857 करोड़ तक पहुंच गया – जो निवेशकों के आत्मविश्वास की बड़ी वजह बना।
फंड का उपयोग और भविष्य की रणनीति
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, नई ऑफिस लोकेशन्स शुरू करने, और व्यवसाय के विस्तार में किया जाएगा। कंपनी की ग्राहक प्रतिधारण दर भी बेहतर है, जिससे उसके लॉन्ग-टर्म स्टेबिलिटी की संभावना मजबूत दिख रही है।
उच्च वैल्यूएशन पर सवाल
हालांकि लिस्टिंग शानदार रही, लेकिन बाजार विशेषज्ञ अब भी कंपनी के उच्च मूल्यांकन और लगातार घाटे को लेकर चिंतित हैं। फिर भी, बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया बताती है कि निवेशक कंपनी के भविष्य के विज़न, तकनीकी अप्रोच और मार्केट लीडरशिप की संभावना को लेकर आशावादी हैं।
कुल मिलाकर, Smartworks की यह लिस्टिंग बताती है कि स्टार्टअप आधारित बिजनेस मॉडल, भले घाटे में हो, अगर ऑपरेशनल स्तर पर मजबूत है तो निवेशकों का भरोसा जीत सकता है।(Share Price Today)





