शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को मिलेगी फॉरेंसिक शिक्षा की सौगात, शहीदों के परिवार और जवानों से मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में देश की प्रतिष्ठित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NSFU) का स्थापना कार्य अब शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने 22-23 जून के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमिपूजन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नवा रायपुर में 40 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां करीब ₹350 करोड़ की लागत से यूनिवर्सिटी का स्थायी कैंपस बनेगा। भवन निर्माण से पहले ही इस शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एक ट्रांजिट कैंपस की व्यवस्था की गई है, जिसका शुभारंभ भी अमित शाह करेंगे।
विजय शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे में प्रशासनिक बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक का स्थान फिलहाल तय नहीं है। इसके अलावा वे शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से मुलाकात करेंगे और बस्तर क्षेत्र के सुरक्षा बलों से भी संवाद करेंगे। इस विश्वविद्यालय के आने से छत्तीसगढ़ में फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। यह विश्वविद्यालय युवाओं के लिए नई करियर संभावनाओं के द्वार खोलेगा और राज्य को अपराध अनुसंधान व वैज्ञानिक न्याय प्रणाली में सशक्त बनाएगा।





