delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढराजनीति

Sarpanch Election: ग्रामीणों ने पेश की एकता की मिसाल, खुद ही मिलकर चुन लिया अपना सरपंच

Sarpanch Election (बलौदाबाजार) : बलौदाबाजार जिले के पलारी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घिरघोल में पंचायत चुनावों के बीच एक सकारात्मक खबर सामने आई है। ग्रामवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरपंच पद के लिए गांव के ही युवा विष्णुदास वैष्णव को निर्विरोध चुन लिया है। इस निर्णय से गांव में उत्साह का माहौल है। इसे ग्रामीणों की एकता और समझदारी का प्रतीक माना जा रहा है।

ग्रामवासियों ने बताया कि, ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से पहले ही यह तय कर लिया था कि वे किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारेंगे। परिणामस्वरूप नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक कोई अन्य उम्मीदवार सामने नहीं आया, जिससे विष्णुदास वैष्णव का निर्विरोध सरपंच बनना तय हो गया। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन गांव में पहले से ही उत्सव का माहौल बना हुआ है।

निर्विरोध सरपंच चयन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, शासन द्वारा ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे गांव में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की बचत भी होगी, जिसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगाया जा सकता है। फिलहाल सरपंच का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है, लेकिन पंचों के चुनाव को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। यदि पंचों का चयन भी सहमति से हो जाता है, तो यह गांव के लिए और भी बड़ी उपलब्धि होगी। खिरकोल गांव ने इस कदम से अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल पेश की है। आपसी मतभेद भुलाकर सामूहिक निर्णय लिया जाए ,तो विकास की राह आसान हो जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर