SAIFALI KHAN CASE: पाइप के सहारे अभिनेता के फ्लैट में दाखिल हुआ आरोपी, पुलिस रिक्रिएट करेगी सीन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद नामक बांग्लादेशी नागरिक को पांच दिनों की हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 16 जनवरी को चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसने की कोशिश की थी।
पुलिस के अनुसार, शहजाद पहले इमारत की 7वीं मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ा और फिर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल तक पहुंचा। यहां से वह बाथरूम की खिड़की से सैफ के फ्लैट में घुसा। पुलिस अब क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी, ताकि पूरी घटना की जानकारी मिल सके।
भारत आकर आरोपी ने बदला अपना नाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भारत में आकर अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था और मुंबई में एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। उसे शनिवार रात ठाणे के एक लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और यह साफ नहीं हो सका है कि क्या आरोपी ने सैफ अली खान पर हमला भी किया था।
50 लोगों से हो चुकी पूछताछ
पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह मामले से जुड़ा नहीं निकला। पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच चल रही है।