देश
SAIFALI KHAN पर घर में हमला, 6 बार आरोपी ने मारा चाकू, लीलावती में भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है।
सैफ को रात 3.30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने हमले की पुष्टि करते हुए सैफ अली खान को छह बार चाकू लगने की बात कही है। छह घाव में दो घाव गहरे है, ऐसा डॉक्टरों ने मीडिया को बताया। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी जख्मी हुआ है।
डीएसपी का बयान नौकरी से बहस के बाद हमला
सैफ अली खान पर हुए हमले की पुष्टिक करते हुए मुंबई पुलिस के डीएसपी ने बताया, कि
सैफ अली खान खार के फार्च्यून हाईट्स में रहते हैं। कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले वे घायल हो गए।