
बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और राहगीरों को परेशान किया। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। जब पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई, तो वहां भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। नशे में बेकाबू युवक ने थाने में हंगामा करते हुए पुलिस को भी परेशान कर दिया। उसे काबू में लाने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अब युवक के खिलाफ कार्रवाई करने प्रक्रिया में जुट गई है।