छत्तीसगढराजनीति

Ruckus in Congress: निष्कासित विनय जायसवाल को मेयर का टिकट, कांग्रेसियों में आक्रोश

Ruckus in Congress (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बता दें कि विस चुनाव में डॉ विनय जायसवाल ने भूपेश बघेल सहित पार्टी के बड़े नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित होना पड़ा था। इतना ही नहीं दिल्ली पहुंचकर आलाकमान को भूपेश के करनामे से अवगत कराया था। अब पार्टी ने उन्हें नगर निगम चिरमिरी का मेयर टिकट दिया है। डॉ विनय जायसवाल को टिकट मिलते ही वहां के स्थानीय कांग्रेसी तिलमिलाए हुए है, विरोध शुरू कर दिए है। विरोध करने वाले कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि पूर्व MLA विनय जायसवाल ने पैसे से टिकट खरीदी है। वे पार्टी पर दबाव बनाते रहे है।

विस चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी अब डॉ विनय जायसवाल को नुकसान भुगतना पड़ेगा। बता दें कि, रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को महापौर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है। इसके साथ ही रायपुर के 70 पार्षदों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसमें 6 रनिंग पार्षदों के टिकट कट गए हैं। वहीं, 5 वार्डों के उम्मीदवारों पर पैच फंसा हुआ है। सभी पार्षदों की सूची आज 12 बजे तक जारी हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर