RPF Action: असम-त्रिपुरा से भारत में प्रवेश कर रहे घुसपैठिए, 2021 से अब तक 916 पकड़े गए

दिल्ली। बांग्लादेशी नागरिक और रोहिंग्या असम और त्रिपुरा के बॉर्डर से प्रवेश करके देश के अलग-अलग राज्यों में जा रहे है। आरपीएफ ने आरोपियों की कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक की है।
आरपीएफ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2021 से लेकर अब तक 586 बांग्लादेशी नागरिकों और 318 रोहिंग्याओं समेत कुल 916 घुसपैठियों को पकड़ा है। इन घुसपैठियों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी और मुख्यत: असम और त्रिपुरा के रास्ते भारत के अन्य हिस्सों में जाने के लिए रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे।
स्थानीय पुलिस के साथ एक्शन
आरपीएफ ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई है। गिरफ्तार घुसपैठियों को कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों को सौंपा गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी, जिन्हें असम पुलिस ने पकड़ कर वापस भेज दिया।
असम पुलिस की कार्रवाई
असम पुलिस ने भी आतंकवादी संगठन अंसारुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने जहीर अली को धुबरी जिले से गिरफ्तार किया, और अब तक इस संगठन के 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कार्रवाई भारत में घुसपैठ और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही कड़ी निगरानी का हिस्सा है।