
बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के प्रतिनिधि सोहेल खान और अन्य ने ईएमआई बकाया होने पर ट्रक सीज करने के नाम पर लूट की घटना को अंजाम दिया।इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पहले ही फाइनेंस कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वाहनों की सिजिंग उचित प्रक्रिया के तहत ही की जाए। इसके बावजूद, घटना में कानून का उल्लंघन सामने आया है। मामले में आरोपी सोहेल खान और अन्य लोग फिलहाल फरार हैं। जबकि पुलिस ने थाना चकरभाठा क्षेत्र से हाइवा को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।