
बालोद। बालोद जिले में दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बालोद जिले के झालमला मार्ग पर सिवनी मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 23 वर्षीय गजेंद्र साहू, जो कि जामगांव (b) निवासी था, उसकी मौत हो गई। गजेंद्र किराना सामान लेकर अपने गांव लौट था तभी हादसे का शिकार हो गया। टक्कर के बाद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज बालोद जिला अस्पताल में जारी है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।