पटना में आरक्षण की मांग को लेकर राजद का धरना, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
धरना कार्यक्रम राजद कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया था, जहां तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण चोर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने बिहार में जातीय गणना करवाई थी और उसके आधार पर आरक्षण का दायरा 16 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 65 प्रतिशत किया गया। तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की कि इस बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाए।
तेजस्वी यादव ने कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब इस मामले को केंद्र सरकार के पास भेजा गया तो उन्होंने इसे नौंवी अनुसूची में शामिल नहीं किया। मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा, जहां इसे रद्द कर दिया गया। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और राजद अपनी बात को मजबूती से रखेगा।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि एनडीए अब बिहार में चल नहीं रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि राजद और महागठबंधन जनता के हक के लिए संघर्ष करता रहेगा।
जदयू का पलटवार
इस धरने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा, “राजद खुद को आरक्षण का ठेकेदार बता रही है, जबकि उनकी पार्टी में सबकुछ खानदानी है। पहले राजद अपने परिवार में आरक्षण दे, फिर दूसरों की बात करे।”
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मुद्दों को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। आरक्षण का मुद्दा भी इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है।