‘पंचायत 4’ की रिंकी ने मना किया Kissing सीन, बदला गया पूरा सीन

मुंबई:लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के चौथे सीजन में दर्शकों को जहां एक ओर गांव फुलेरा की राजनीति और ह्यूमर से भरपूर किस्से देखने को मिले, वहीं सीरीज की अहम किरदार रिंकी एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। रिंकी यानी एक्ट्रेस सांविका ने शो में एक किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते पूरी स्क्रिप्ट में बदलाव करना पड़ा।
सीज़न 4 की कहानी में एक सीन सचिव जी और रिंकी के बीच रोमांटिक मोड़ पर पहुंचता है, जहां कार में दोनों का एक किसिंग सीन तय किया गया था। लेकिन डायरेक्टर जब इस सीन की जानकारी एक्ट्रेस सांविका को देते हैं, तो वह इससे असहज हो जाती हैं। उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा और फिर स्पष्ट रूप से यह सीन करने से मना कर दिया।
इसके बाद मेकर्स ने उस सीन को हटाकर ‘टंकी वाला’ एक भावनात्मक और सांकेतिक सीन जोड़ा, जो दर्शकों को भी काफी पसंद आया। यही वजह है कि एक्ट्रेस सांविका की यह बात सोशल मीडिया पर भी खूब सराही जा रही है।
सांविका का असली नाम पूजा सिंह है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एक्टिंग की दुनिया में आईं। उन्होंने दीपिका पादुकोण और करण जौहर के एक विज्ञापन में भी छोटा रोल किया था और कई अन्य वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं, जैसे ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’। उनका कहना है कि उन्होंने अपने माता-पिता से बेंगलुरु में नौकरी करने का बहाना किया और चुपचाप मुंबई आकर एक्टिंग में करियर शुरू किया।
सोशल मीडिया पर सांविका की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि वह बहुत ज्यादा ग्लैमरस अवतार में नहीं दिखतीं, फिर भी उनके सिंपल अंदाज़ और स्टाइल ने लोगों का दिल जीता है।
‘पंचायत 4’ की सफलता के बाद अब दर्शक ‘सीजन 5’ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सांविका की यह साफ सोच और पेशेवर मजबूती भी उन्हें खास बना रही है।





