अपराधछत्तीसगढ

Revelation in robbery case: लोकप्रिय होने लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट, सरपंच बनने की चाहत ने पहुंचाया जेल

रायपुर। चुनाव नजदीक आते ही दावेदार कोलप्रिय होने तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत अकोली में सामने आया है। सरपंच का चुनाव लड़ने लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने 4 लाख रुपये लूट की स्तानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो बताया कि पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी बनने लोकप्रियता हासिल करना था, इसलिए झूठी कहानी गढ़ी थी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अकोली मांढर निवासी चेतन लाल धीवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह सागर टेलीकॉम सर्विस नाम से जियो कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है। जिसका ऑफिस मंदिर हसौद में है। 10 जनवरी को अपने छोटे भाई के मांढर स्थित टीएलडी टेलिकॉम सर्विस जियो कंपनी के डिट्रिब्यूटर के ऑफिस में था। शाम साढ़े 7 बजे सेल्समेन हरीश वर्मा द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्र के दुकानों में वसूली की गई रकम 2 लाख 45 हजार रुपये नकद प्रार्थी के छोटे भाई के मांढर स्थित ऑफिस में लाकर दिया।

इसके बाद चेतन लाल धीवर द्वारा टीएलडी टेलिकॉम सर्विस के सेल्समेनों और मांढर ऑफिस के गल्ले में रखे कुल 4 लाख 44 हजार रुपये के साथ स्टेट बैंक और केनरा बैंक की पास बुक, केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की चेक बुक एवं एटीएम कार्ड एक काले रंग के बैग में रखकर रात तक़रीबन सवा 8 बजे चेतन अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएन 2070 और उसका छोटा भाई दूसरे दोपहिया वाहन में सवार होकर एक साथ घर जाने के लिए निकले। इसी दौरान प्रार्थी का छोटा भाई कुछ काम से आजाद चौक मांढर के पास रुक गया और प्रार्थी अकेले घर जाने लगा। कुछ समय बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

सरपंच बनना चाहता था आरोपी

आरोपी चेतन लाल धीवर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने ग्राम का सरपंच बनना चाहता था। सरपंच चुनाव में वह हार गया था। उसे लगा कि वह चुनाव उसकी लोकप्रियता में कमी होने के कारण हारा था। जिस कारण से वह इस चुनाव के लिए लोकप्रिय होना चाहता था। और उसने यह रास्ता चुना। लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाकर पीड़ित के रूप में लोकप्रिय होना चाहता था। धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि सरपंच बनने के लिए झूठी लूट की कहानी लोकप्रियता हासिल करने के लिए षड्यंत्र किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर