अपराधछत्तीसगढ

Revelation in kidnapping case: पुलिस ने अपहरण मामले में किया सनसनीखेज खुलासा, दुल्हन दिलाने के नाम पर लिए थे पैसे, लड़कियों के भागने पर दिया वारदात को अंजाम

Revelation in kidnapping case (अंबिकापुर) : अंबिकापुर के दो युवकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया है। लेकिन जो कहानी सामने आई है वह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें आरोपियों से दुल्हन दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए थे। लड़कियां भी दिखाई गई। लेकिन शादी के लिए ट्रेन से रवाना होने से पहले लड़कियां भाग गई। इसके बाद दिए गए पैसों की वापसी के लिए सारा खेल हुआ।

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन्दर शाह मरावी ने 20 जनवरी 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर से अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ निकला उनका उनका लड़का दिनेश मरावी वापस नहीं लौटा है। मामले में थाना दरिमा में मामला पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि दिनेश मरावी ने अपनी पत्नी को कुछ आरोपी उसे और उसके दोस्त काबिल अंसारी को ट्रेन में जबरदस्ती बिठाकर ले जा रहे हैं।

इसके बाद इंदर शाह मरावी ने आरोपियों की डिमांड पर फोनपे के जरिए 25,000 रुपए दिया था। इसके बाद आरोपियों का लोकेशन चेक करने पर सागर, मध्यप्रदेश पाया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तत्काल टीम को सागर रवाना किया, जहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दमोह निवासी शाहिद खान, राशिद खान व रामनरेश तिवारी और सागर निवासी सोनू राय, राहुल जैन व मुकेश दुबे शामिल हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि काबिल अंसारी ने परिचित के जरिए शादी के लिए वधू दिलाने की बात हुई थी, जिस पर आरोपियों की ओर से नगद और फोनपे के जरिए एक लाख 45 हजार रुपए दिया था।आरोपी अंबिकापुर पहुंचे और लड़की भी देखी. शादी की सहमति भी बनी, लेकिन रवाना होते समय लड़कियां स्टेशन से फरार हो गईं। पूरा वाकया समझ आते ही आरोपियों ने दिनेश मरावी और काबिल अंसारी से पैसों की मांग करते हुए मारपीट करते हुए जबरदस्ती ट्रेन में अपहरण कर ले गए। आरोपियों को सागर से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे