अपराधछत्तीसगढ

Action of Durg Police: अपहरण कर मारपीट करने वाले 6 गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

Action of Durg Police (दुर्ग) : जामुल पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहले उनका जुलूस निकाला। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामुल थाने में विश्व बैंक कालोनी कुरुद निवासी प्रभजोत सिंह ने 21 जनवरी को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

उसने बताया कि वो शाम करीब 4 बजे कालेज से घर जा रहा था। उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जब प्रभजोत ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वो अपने दोस्त शशांक को यहां बुलाए। जब प्रभजोत ने मना किया तो उन लोगों ने उसका अपहरण कर उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सेक्टर 7 भिलाई ले गए।

वहां और रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बाद बुधवार को आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…