
Resort Dispute Case (राजनांदगांव) : राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में पिछले 14 जनवरी की रात आईपीएस अफसर और रायपुर के एक बड़े कारोबारी के बीच हुई मारपीट के मामले में तूल पकड़ लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचक्यू ने जांच के आदेश जारी किए है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा इस पूरे मामले की जांच करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार , भोरमदेव स्थित एक रिसोर्ट में पिछले 14 जनवरी की रात एक आईपीएस और रायपुर के कारोबारी के बीच गजल सुनने को लेकर जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी।
हालात मारपीट तक भी पहुंच गए थे। बताया जाता है कि एक पक्ष जहां पुराने गाने को सुनने की मांग कर रहा था, वहीं एक पक्ष द्वारा नई गजलें सुनाने की मांग की जा रही थी। इस बीच, विवाद इतना बढ़ गया कि गजल गायक की भी पिटाई कर दी गई। इसके बाद आईपीएस और रायपुर के कारोबारी के बीच भी विवाद बढ़ गया था।
सूत्रों ने बताया कि, आईपीएस ने कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उसे वहां से भोरमदेव थाने भी लाया लेकिन इस बीच रायपुर के एक भाजपा नेता का फोन आने के बाद मामले में समझौता हो गया। इस मामले की शिकायत पीएचक्यू तक पहुंचने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। मामले की जांच का जिम्मा आईजी दीपक झा को सौंपा गया है।