रायपुर से रवाना हुई रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। “राम काज कीने बिनु, मोहि कहाँ विश्राम…” के जयकारों के बीच सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रामलला दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर भक्तिमय वातावरण में बदल गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर “जय श्रीराम” के उद्घोष किए।

सांसद अग्रवाल ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का स्मरण हमें धर्म, त्याग और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम की यह यात्रा केवल श्रद्धा की अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का उत्सव भी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या धाम का पुनरुत्थान भारत की आत्मा को पुनः जागृत करने वाला ऐतिहासिक कार्य है। सांसद अग्रवाल ने सभी यात्रियों से कहा कि “प्रभु श्रीराम की कृपा से यह यात्रा उनके जीवन में शांति, सुख और अध्यात्मिक ऊर्जा लाए।”

इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष नीलू शर्मा, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई