देश

RAIPUR POLICE ACTION: नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, तीन महीने बाद बाप-बेटे गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थानाक्षेत्र में महिला सुखवंती धीवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। हत्या करने वाले आरोपी रिश्ते में महिला का पति और बेटा है।

आरोपी पति का नाम पुलिस द्वारा राजू कुर्रे बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाप-बेटे रायपुर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन महीने की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा है।

यह है पूरा मामला

26 अक्टूबर को शाहरुख पाल ने थाना डीडी नगर में सूचना दी कि उसका परिचित डमरू जो महादेवघाट के पास बने खाली दुकान में रहता है। उसने फोन कर बताया उसकी मां सुखवन्तीन की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल यादव कबाड़ी दुकान के पास रायपुरा जाकर जांच की।

इस मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया। चूंकि घटना के बाद से मृतिका का पति राजू कुर्रे उर्फ भोला सतनामी और नाबालिग पुत्र दोनों फरार थे। तो पुलिस में शक के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर आए हुए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ किया। तो पता चला कि उन्हें दोनों ने घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर पीट-पीटकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर