अगले 5 दिन छत्तीसगढ़ में बरसात, 8 जिलों में यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बाकी जगह हल्की बारिश हुई। अब तक राज्य में 994 मिमी बारिश हो चुकी है, जो वार्षिक औसत 1143.3 मिमी का लगभग 87% है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1344.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा में केवल 472 मिमी पानी बरसा, जो औसत से 49% कम है।

पिछले सप्ताह बस्तर संभाग में हुई तेज बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिलों में 200 से ज्यादा घर ढह गए और हजारों लोग राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए। कई पुल टूटने से गांवों का संपर्क कट गया। बलरामपुर में बांध फूटने से छह लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची लापता है।

जगदलपुर का चित्रकोट जलप्रपात तेज बारिश के बाद अपने पूरे शबाब पर है। हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब भी दिक्कतें बनी हुई हैं। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गरज-चमक के साथ गिरने वाली आकाशीय बिजली बेहद खतरनाक होती है। इसका तापमान सूर्य की सतह से भी ज्यादा होता है और यह मिली सेकेंड में जानलेवा साबित हो सकती है। लोग आंधी-बारिश के दौरान खुले में खड़े होने से बचें।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई