रायगढ़: दो तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकराईं, भीषण आग से मची अफरा-तफरी, एक की हालत गंभीर

रायगढ़। देर रात रायगढ़-खरसिया-बिलासपुर हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिससे दोनों में भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक तीसरी गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया गया है कि गाड़ियों में आयरन (लोहा) लोड था, जिससे टक्कर के बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची, जिस वजह से दो वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। तीसरी गाड़ी को समय रहते बचा लिया गया।

हादसे में दोनों वाहन चालकों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…