Python Rescue: स्कूल के स्टोर रूम में मिले 2 अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

रायगढ़। जिले के एक प्राइवेट स्कूल में स्टोर रूम में दो अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। पहले एक अजगर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और सांप रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही रेस्क्यू शुरू किया गया, टीम ने देखा कि वहां दो अजगर थे।
वन अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के साधुराम विद्या मंदिर स्कूल का है। स्कूल की छुट्टी के बाद स्टोर रूम में सामान शिफ्ट किया जा रहा था, तभी करीब साढ़े 4 बजे स्कूल के स्टाफ की नजर अजगर पर पड़ी। घबराए हुए स्टाफ ने तुरंत स्कूल प्राचार्य को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग और सर्परक्षक समिति की टीम ने स्कूल के स्टोर रूम में घुसकर अजगरों को खोजा। पहले एक अजगर कबाड़ के नीचे कुंडली मारकर बैठा हुआ मिला। टीम ने उसे रेस्क्यू किया, तभी दूसरे अजगर की भी पहचान हुई। पहला अजगर करीब 9 फीट लंबा था, जबकि दूसरा अजगर 6 फीट का था। सर्परक्षक टीम ने दोनों अजगरों को सुरक्षित तरीके से बोरी में बंद किया और फिर पास के एक मैदान में छोड़ दिया। दो अजगरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा गया है।