छत्तीसगढहादसा

Python angry in truck: नो एंट्री में खड़ा था ट्रक, अंदर बैठा था 9 फीट अजगर, मचा हड़कंप

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अजब-गजब मामला सामने आया है। रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। वह करीब 9 फीट का है। राहगीरों ने सांप का वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। अजगर करीब 9 फीट का है। राहगीरों ने उसका वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी।

सर्प मित्र टीम के विनितेश तिवारी और उनके साथियों ने सफल रेस्क्यू किया और अजगर को जंगल में छोड़ा। वहीं 23 जुलाई 2024 को रायगढ़ में ही अंडों में से अजगर के 13 बच्चे निकले। ये बच्चे कोतरलिया में रहने वाले गजानन साहू के यहां निकले थे। गजानन साहू के कुएं से 13 अजगर के बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम ने सांपों को बचाने की सफल कोशिश की। अजगर के बच्चों को वनकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। अब तक रायगढ़ में 2 महीने में 500 और 8 साल में 50 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर