
Public question (बिलासपुर) : बिलासपुर नगर निगम चुनाव में जहां सभी प्रत्याशी वादों की झड़ी लगा रहे हैं, वहीं अरपापार की जनता एक सवाल के जवाब का इंतजार कर रही है – क्या उन्हें पृथक नगर निगम का दर्जा मिलेगा? विधानसभा चुनाव में विधायक अमर अग्रवाल ने यह वादा किया था, लेकिन सवा साल बाद भी यह मांग अधूरी है। अब जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और नेता जी की चुप्पी पर सवाल उठा रही है। क्या यह वादा सिर्फ एक चुनावी जुमला था? अगर ऐसा है, तो इसका असर नगर निगम चुनावों में साफ नजर आ सकता है।
बिलासपुर नगर निगम के 22 वार्डों में चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन अरपापार की जनता का ध्यान सिर्फ एक मुद्दे पर है – पृथक नगर निगम का दर्जा। विधायक अमर अग्रवाल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में यह वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक से जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि “वादा निभाओ आंदोलन” किया जाएगा। जनता नेताओं के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुकी है और अब उनके जवाब का इंतजार कर रही है।