प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया, होली के रंग लेकर भारत लौटने की बात कही

मॉरीशस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों की गहरी मिठास की सराहना करते हुए कहा, “जब भी मैं यहां आता हूं तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच आया हूं।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार वह मॉरीशस से होली के रंग लेकर भारत लौटेंगे। उन्होंने 10 साल पहले की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी, लेकिन वह भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आए थे। इस बार वह मॉरीशस से होली के रंग लेकर भारत जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने पर खुशी जताई और इसे भारत-मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन भारतीयों के लिए सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की सेवा की।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मॉरीशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है, क्योंकि यहां की भाषा, बोली, और खान-पान भारत के समान हैं। इसके साथ ही, उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि कई मॉरीशस के लोग महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद लौटे हैं। उन्होंने महाकुंभ के पवित्र जल को अपने साथ लाकर गंगा तालाब को अर्पित करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में भारतीय और मॉरीशस के राष्ट्रगान भी बजाए गए।