कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का साय सरकार पर हमला: दो साल की उपलब्धियों पर उठाए सवाल, बड़े आंदोलन के संकेत

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान बैज ने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल की है और आज अगर चुनाव हो जाए तो सरकार अपना जनाधार खो देगी।

बैज ने युवाओं को रोजगार देने के दावे पर सरकार को घेरा और पूछा कि दो साल में कितने युवाओं को नौकरी मिली, सरकार इसका जवाब दे। उन्होंने कहा कि किसानों का रकबा घटाया गया, वादों के विपरीत किसानों के साथ धोखा हुआ है। महतारी वंदन योजना से 5 लाख महिलाओं के नाम काटे जाने का भी उन्होंने आरोप लगाया। साथ ही संविदा कर्मियों का नियमितीकरण न होने पर कर्मचारियों के आंदोलनरत रहने को सरकार की नाकामी बताया।

बिजली बिल हाफ योजना पर बैज ने कहा कि साय कैबिनेट ने 200 यूनिट तक बिल हॉफ करने का फैसला सिर्फ एक साल के लिए लिया है, वह भी कई शर्तों के साथ। जबकि कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक हॉफ का लाभ मिलता था। उन्होंने मांग की कि 400 यूनिट तक हॉफ योजना को फिर से लागू किया जाए।

SIR को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। बैज ने कहा कि 22 लाख मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध नहीं है, यानी वे सूची से बाहर हो सकते हैं। मजदूरों के दूसरे राज्यों में पलायन को देखते हुए उन्होंने कहा कि कहीं ये मजदूर SIR से बाहर तो नहीं हो गए? उन्होंने चुनाव आयोग से 3 महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की।

कोल माइंस को लेकर पुलिस और ग्रामीणों की झड़प पर बैज ने आरोप लगाया कि सरकार अपने करीबी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीणों पर दवाब बना रही है, जिससे तनाव बढ़ रहा है।

मनेंद्रगढ़ में बैगा आदिवासियों के घर तोड़े जाने पर बैज ने कहा कि बैगा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, उनके पास वन अधिकार पट्टा होने के बाद भी घर तोड़ना अमानवीय है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री के करीबी का मकान बचा लिया गया। कांग्रेस जल्द ही इस मुद्दे पर जिलास्तरीय प्रदर्शन करेगी।

जमीन की गाइडलाइन दर बढ़ाने पर भी बैज ने सवाल उठाया कि यह फैसला किसके फायदे के लिए लिया गया है? उन्होंने कहा कि मजदूर और गरीब कैसे जमीन खरीद पाएंगे? यह फैसला जनहित में नहीं है और कांग्रेस इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

कुल मिलाकर, कांग्रेस अध्यक्ष ने साय सरकार के दो साल के कार्यकाल को विफल बताते हुए कई मोर्चों पर सरकार को घेरा और जनता के मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में बड़े आंदोलन के संकेत दिए।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई