प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा स्थगित, भक्तों से दर्शन न करने की अपील

प्रेमानंद महाराज:होली के त्योहार को देखते हुए प्रेमानंद महाराज ने 10 से 14 मार्च तक अपनी पदयात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। इस दौरान उनके भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
स्वास्थ्य को देखते हुए लिया फैसला
प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के “भजन मार्ग” अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी दी। वृंदावन में होली का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इस दौरान भारी भीड़ होती है। इसे देखते हुए महाराज जी के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है।श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से जारी सूचना में कहा गया, “होली के पावन पर्व और पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मार्च से 14 मार्च तक रात 2 बजे से उनकी पदयात्रा नहीं निकलेगी। सभी भक्तों से प्रार्थना है कि इन दिनों दर्शन के लिए न आएं।”
भक्तों की प्रतिक्रिया
प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा स्थगित करने के फैसले पर भक्तों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बस गुरुजी ठीक रहें, यही काफी है।” वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, “अल्लाह आपको सेहतमंद रखे और जल्दी स्वस्थ करें।”
होली के कारण बढ़ती भीड़
वृंदावन में होली के समय लाखों श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने आते हैं। 10 मार्च को रंग भरनी एकादशी है, जिससे वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ होगी। ऐसे में प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े, इसलिए यह निर्णय लिया गया।
क्या आगे दर्शन होंगे?
फिलहाल प्रेमानंद महाराज 14 मार्च तक भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। इसके बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे इन दिनों में वृंदावन आकर महाराज जी के दर्शन करने की योजना न बनाएं।