UPSC की नई चेयरपर्सन बनीं प्रीति सूदन, मनोज सोनी की लेंगी जगह
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग को नया चेयरपर्सन मिल गया है. 1983 बैच की आईएएस अफसर और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रीति सूदन 1 अगस्त से अपना कार्यभार संभालेंगी.
बता दें, एक महीने पहले संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने ऐसा फैसला लिया है. प्रीति सूदन 2022 से यूपीएससी के सदस्य के तौर पर काम कर रही हैं.
जानते हैं कौन हैं प्रीति सूदन
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश की 1983 बैच की आईएएस अफसर हैं. वे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं, जिसका कार्यकाल जुलाई 2020 में समाप्त हो गया था. इसके अलावा उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत योजना शुरू करने में भी योगदान दिया है.