अपराधछत्तीसगढ

Police Naxalite Encounter: मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ढेर, हुई शिनाख्त

Police Naxalite Encounter (गरियाबंद) : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त हो गई है। मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डू भी ढेर हुआ। गुड्डू के साथ उसकी पत्नी अंजू की भी शिनाख्त हो गई है। गुड्डू उर्फ बलदेव राज्य कमेटी मेंबर SCM का नक्सली नेता था। गुड्डू की पत्नीअंजू जिला कमेटी मेंबर DCM थी। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ख़त्म हो गई है।

लेकिन सर्चिंग जारी है। वहीं मुठभेड़ से लौटे जवानों से आईजी रूबरू होंगे। मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गये हैं। आई जी अमरेश मिश्र आज मैनपुर पहुंचेंगे। गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में ओडिशा के नुआपड़ा SOG के करीब 75 जवान ऑपरेशन में शामिल थे। मुठभेड़ में 01 SOG जवान घायल हुआ है जिसका इलाज नारायणा अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में चल रहा है। सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सभी SOG टीम सकुशल नुआपाड़ा पहुंची।

SOG की टीम किसी भी नक्सली की बॉडी ओडिशा नहीं लेकर गई। वहीं बुधवार को सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से घबराकर नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिसमें कुतुल एरिया कमेटी के इंटेलीजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा ने भी सरेंडर किया है। इसके सरेंडर करने से अबूझमाड़ डिवीजन के माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर ASP रॉबिंसन गुड़िया ने पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘माड़ बचाव अभियान’’ की कल्पना सार्थक हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर