
Police action (बिलासपुर) : बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 1 टन अवैध कबाड़, जिसकी कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है, जप्त किया है। इस कार्रवाई में चोरी के चैनल गेट, खिड़कियां, लोहे के पाइप, तांबे के तार और अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी संतोष रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 40 वर्षीय संतोष रजक को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने दुकान में चोरी का सामान इकट्ठा कर बिक्री की तैयारी कर रहा था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 50,000 रुपये मूल्य का करीब 1 टन अवैध कबाड़ बरामद किया। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।