कपड़ों की अलमारी में मिला ज़हरीला कोबरा, फतेहाबाद में फुंफकार सुन उड़े लोगों के होश

फतेहाबाद : क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर की अलमारी में कभी कोबरा भी हो सकता है. शायद नहीं लेकिन ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला मामला हरियाणा के फतेहाबाद में सामने आया है जहां पर कपड़ों की अलमारी से कोबरा निकला है.

कपड़ों की अलमारी में कोबरा : फतेहाबाद के सूली खेड़ा गांव में उस समय एक परिवार में हड़कंप मच गया, जब मकान में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर से कोबरा सांप निकल आया. गनीमत ये रही कि समय रहते कोबरा का पता चल गया वर्ना किसी की जान भी जा सकती थी. ख़बर मिलते ही स्नेक मैन के नाम से मशहूर स्नैक कैटर पवन जगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को वहां से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया

फुंफकार रहा था कोबरा : पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव से एक ग्रामीण का फोन आया था. उन्होंने पवन को बताया कि कमरे में रखी कपड़ों की अलमारी के अंदर सांप बैठा हुआ है. घर के लोग जब कपड़े निकालने के लिए अलमारी खोलने गए तो अलमारी के अंदर फुंफकारने की आवाज़ सुनाई पड़ी, जिसके बाद उन्हें वहां सांप होने का पता चला. लोगों ने देखा तो अलमारी के अंदर फन ताने काला नाग बैठा हुआ था. पवन ने बताया कि उन्होंने अलमारी की जांच की तो पता चला कि कोबरा है और वो अलमारी के नीचे बने जूते रखने वाली जगह पर छुपा हुआ था. इसके बाद उन्होंने बड़ी सावधानी से कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा