प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ विमला निषाद का पक्के घर का सपना

बलौदाबाजार। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक बार फिर ग्रामीण परिवार के जीवन में खुशियां भर दी हैं। जिले के सिमगा ब्लॉक के ग्राम कुलीपोता की विमला निषाद को इस योजना के तहत अपना पक्का मकान मिल गया है। पहले विमला निषाद मिट्टी के कच्चे घर में रहती थीं, जहां बरसात और सर्दियों में रहना बेहद मुश्किल हो जाता था।
विमला निषाद रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाती थीं, लेकिन सीमित आय के कारण पक्का मकान बनाना संभव नहीं था। साल 2024–25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान स्वीकृत हुआ, जिसके बाद उनके जीवन में नई उम्मीद जगी।
अब उनका सुंदर पक्का घर बनकर तैयार है, जिससे परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिला है। विमला निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना से हमें अपना पक्का घर मिला है, जो पहले सिर्फ एक सपना था। इसके लिए मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करती हूँ।”
यह योजना ग्रामीणों के जीवन में स्थायी बदलाव ला रही है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार कर रही है।





