PM मोदी चार दिवसीय ब्राज़ील दौरे पर पहुंचे, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

रियो डी जनेरियो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर शाम (स्थानीय समयानुसार) ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो पहुंचे। वे यहां अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और उसके बाद राजधानी ब्रासीलिया में राजकीय दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का गालेआओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रियो डी जनेरियो, ब्राज़ील में उतरा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा करूंगा। इस यात्रा के दौरान उपयोगी बैठकों और संवाद की उम्मीद है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने एक्स पर लिखा, “ब्रिक्स साझेदारी के प्रति प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रियो डी जनेरियो पहुंचे।”

होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने “भारत माता की जय” के नारों से उनका स्वागत किया। उन्हें संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी स्वागत किया गया।

ब्रिक्स में भारत की सक्रिय भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रस्थान से पहले कहा, “एक संस्थापक सदस्य के रूप में भारत ब्रिक्स को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच मानता है।”

ब्रिक्स में अब ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के अलावा मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को भी शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी मिलकर एक शांतिपूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की दिशा में प्रयासरत हैं।”

शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

अर्जेंटीना से ब्राज़ील पहुंचे मोदी

ब्राज़ील आने से पहले पीएम मोदी ने अर्जेंटीना का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जावियर माइली से व्यापक वार्ता की और द्विपक्षीय व्यापार को विविधतापूर्ण बनाने तथा रक्षा, खनिज, फार्मा, ऊर्जा और खनन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री का यह दौरा पांच देशों की यात्रा का हिस्सा है। वे इससे पहले घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं और अंतिम चरण में नामीबिया जाएंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…