Plantation : “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान में रिकॉर्ड वृक्षारोपण, गोल्डन बुक में दर्ज.

Plantation : केंद्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,विधायक,जिला प्रशासन,नागरिकों ने लगाए पौधे

Plantation : “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान में रिकॉर्ड वृक्षारोपण, गोल्डन बुक में दर्ज.

बिलासपुर। “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान के तहत बिलासपुर और मुंगेली जिलों में लाखों पौधे लगाए गए। (Plantation) मुंगेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हजार हितग्राहियों के परिसरों में एक लाख से अधिक पौधे लगाए गए, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। वहीं, बिलासपुर जिले में 3.75 लाख से अधिक पौधे रोपे गए।

Plantation : केंद्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,विधायक,जिला प्रशासन,नागरिकों ने लगाए पौधे

मानसूनी फुहार शुरू होने के साथ ही प्रदेश भर में पौधे लगाने का एक बार फिर से सिलसिला शुरू हो चुका है। जगह-जगह पौधे लगाकर लोग उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। “एक पेड़ मां के नाम” इस अभियान में लोग आत्मीयता के साथ जुड़ रहे हैं। सरकारी खाली पड़े जमीन के अलावा निजी जमीनों में भी पौधे लगाकर उसको संरक्षित किया जा रहा है। बिलासपुर जिला प्रशासन और मुंगेली जिला प्रशासन ने भी इस अभियान के तहत लाखों पौधे रोपे। बिलासपुर के परसदा (भटगांव) में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने पौधरोपण किया। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी पौधे लगाए। पूरे जिले में स्कूलों, आंगनबाड़ियों, गोठानों, उद्योगों और आवास परिसरों में सघन पौधरोपण किया गया। राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान मातृ सम्मान और पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक है। पौधे लगाकर धरती माता का श्रृंगार कर रहे हैं।

Plantation : रामपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा 

मुंगेली के लोहड़िया और रामपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आम का पौधा लगाकर जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने रामपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा भी की। कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुंदन कुमार समेत अनेक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा नागरिक उपस्थित थे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…