CG WEATHER:छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, अगले तीन दिन तक भारी बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरे जोर पर है और लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर 6 और 7 जुलाई को बारिश और तेज़ होने के आसार हैं।
आज उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश
रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता ज्यादा रह सकती है। कई जगहों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बंगाल की खाड़ी की तरफ खिसक गई है, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं।
राजधानी रायपुर में सुबह से बादल और रुक-रुक कर बारिश
रायपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश का सिलसिला जारी है। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
कोरिया और बस्तर में रिकॉर्ड बारिश
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। कोरिया और बस्तर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।





