छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच के बाद मिली राहत

रायपुर/झांसी। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शुक्रवार देर रात बम की सूचना मिलने से झांसी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने फोन करके बताया कि ट्रेन में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ, अग्निशमन और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोककर पूरी तरह खाली कराया गया और सभी डिब्बों की गहन तलाशी ली गई।

जांच के दौरान एससी कोच बी-वन में तीन लावारिस बैग जरूर मिले, लेकिन उनमें भी कुछ खतरनाक नहीं मिला। पूरी ट्रेन और यात्रियों का सामान जांचने के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं पाई गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…