जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी

रांची: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक दल का पता नहीं चल पाया है. विमान में दो चालक सवार थे. उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे. फिलहाल, दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

दरअसल, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खोजबीन में जुटे हुए थे. विमान का पता चल गया है. विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है.

क्या होता है ट्रेनी विमान

ट्रेनी विमान प्रशिक्षण देने के लिए होता है. इस प्लेन में कुछ अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं होती हैं. दो सीटर वाले इस विमान में प्रशिक्षित पायलट के साथ एक ट्रेनी पायलट होता है और दोनों की सीट अलग-बगल होती है ताकि दोनों एक दूसरे को ठीक से देख सकें और सही इंस्ट्रक्शन दे सकें. इससे ये भी फायदा होता है कि अगर सीखने वाला कुछ गलती करता है तो प्रशिक्षक की उसपर नजर रहती है और वह उसमे सुधार कर सकता है. आम तौर पर दो सीटों वाले इस विमान का इस्तेमाल नागरिक विमानन प्रशिक्षण के लिए किया जाता है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…