NIA ने तमिलनाडु के 16 स्थानों पर मारे छापे, ISIS से जुड़ा है केस

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को तमिलनाडु में I16 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी मंगलवार की सुबह विशेष सूचना के आधार पर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ये छापे संदिग्धों के ठिकानों पर मारे जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने और नए सदस्य भर्ती करने में शामिल व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी हासिल करना है।
NIA के सूत्रों ने बताया, कि देश भर में संदेहियों पर नजर रखी जा रही है और सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। बीते साल तमिलनाडु में एक घटना दर्ज हुई थी। इस घटना के बाद सख्ती बढ़ाई गई है। आपको बता दे, कि 21 अक्टूबर, 2024 को, NIA ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अक्टूबर 2022 में कार बम धमाके के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। NIA की जांच से यह पता चला कि इन आरोपियों ने आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए धन मुहैया कराया था। उग्रवाद के मामले से जुड़ी एक अलग जांच ने NIA को चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने और आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया NIA के अफसर कर रहे है।