महाकुंभ धमाके की साजिश रचने वाले आतंकी लजर मसीह का नया खुलासा, 15 लाख में फर्जी पासपोर्ट बनवाने की कोशिश

महाकुंभ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है, जो महाकुंभ में धमाके करने की साजिश रच रहा था। पुलिस की पूछताछ में लजर मसीह ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पुर्तगाल भागने की योजना बना रहा था और इसके लिए दिल्ली के एक गिरोह से 15 लाख रुपये में फर्जी पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहा था।
लजर मसीह, जो पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुरलियां गांव का रहने वाला है, को गुरुवार तड़के करीब 3:20 बजे कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि आईएसआई ने उसे पुर्तगाल में पनाह देने का वादा किया था और उसके लिए पासपोर्ट बनाने की व्यवस्था की थी। इसके लिए उसने ढाई लाख रुपये एडवांस दिए थे और बाकी रकम पासपोर्ट बनने के बाद देने का करार हुआ था।
पुलिस के अनुसार, लजर ने गाजियाबाद के चंदन नगर के पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। उसने एक मेडिकल अफसर की मदद से अपने असली पते को बदलकर गाजियाबाद का पता दर्ज किया। इसी फर्जी आधार कार्ड के जरिए उसने नया सिम कार्ड भी खरीदा था।
लजर मसीह को जनवरी में पासपोर्ट सत्यापन के लिए गाजियाबाद स्थित कार्यालय जाना था, लेकिन वह नहीं गया। फरारी के बाद वह पंजाब में छिपा रहा था और किसी भी हाल में पुर्तगाल जाना चाहता था। पुलिस ने बताया कि लजर मसीह महाकुंभ के दौरान भारत में अशांति फैलाकर देश से भागना चाहता था। उसकी गिरफ्तारी से पाकिस्तान से भारत में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की पुष्टि भी हुई है।