Naxal: माओवाद कैंसर की तरह, इसे जड़ से खत्म करना जरूरी: CM साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलवाद को “कैंसर” करार देते हुए इसे जड़ से खत्म करने पर जोर दिया है। 13 जनवरी को सुकमा जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए सीएम ने यह बयान दिया। सीएम साय ने कहा,
“नक्सलवाद कैंसर की तरह है, इसे खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर हमला करना जरूरी है।”
उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने आतंक फैलाकर स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया था। लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया।
सुरक्षा बलों की तारीफ
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक साल में 230 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप स्थापित कर नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर किया है। हाल ही में आईईडी धमाके में शहीद हुए आठ डीआरजी जवानों को याद करते हुए सीएम ने कहा, “शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। हमने सुकमा की धरती पर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।”
विकास योजनाएं और नई पहल
मुख्यमंत्री ने “नियाद नेलनार योजना” का जिक्र किया, जो सुरक्षा कैंप के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि कैसे नक्सलियों के कब्जे वाले गांव पुवर्ती में पहली बार बिजली और टेलीविजन पहुंचे। “आज वहां के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं,” सीएम ने कहा। छत्तीसगढ़ सरकार की इस सख्त और रणनीतिक कार्रवाई से बस्तर में नक्सलवाद कमजोर हुआ है और विकास की नई राहें खुल रही हैं।





