मोस्ट वांटेड नक्सली भूपति समेत 60 नक्सली हुए आत्मसमर्पण, सीएम ने किया स्वागत

रायपुर: मोस्ट वांटेड नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा ने लगभग 60 नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारे जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है।
सीएम ने बताया कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त करने का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का संकल्प है, और इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। उनका कहना है कि इससे छत्तीसगढ़ खासकर बस्तर क्षेत्र में विकास को नया impulso मिलेगा।
भूपति बड़े कैडर का नक्सली है और वह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में सक्रिय रहा है। उस पर 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली विभिन्न रैंकों में शामिल हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) भी हैं। कई नक्सली पहले भी बड़ी मुठभेड़ों में शामिल रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कानूनी और पुनर्वास संबंधी मदद देने का भरोसा दिया है।





