देशराजनीति

वक्फ बिल को लेकर बनी JPC के अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, यहां देखें सभी 31 सदस्यों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: हाल ही में वक्फ बिल को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने JPC का गठन किया था। स्पीकर ने JPC में 31 सांसदों को शामिल किया है। इस JPC में लोकसभा के 21 सांसद और राज्यसभा के 10 सांसद होंगे। वहीं जगदंबिका पाल को इस जेपीसी का अध्यक्ष बनाया गया है। JPC में ओवैसी और इमरान मसूद भी शामिल हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल को कल JPC के पास भेज दिया था। स्पीकर ने आज इस पर JPC गठित भी कर दी। इसे हिंदी में संयुक्त संसदीय समिति कहते हैं, जिसका मतलब ही होता है कि इसमें सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पक्षों के सांसद रहेंगे। बता दें कि इस बीच लोकसभा और राज्यसभा की बजट सत्र कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

ओवैसी और मसूद भी4 शामिल

बता दें कि जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से कितने सांसद रहेंगे, इनकी संख्या कितनी होती है ये भी स्पीकर ही तय करते हैं। स्पीकर ने वक्फ एक्ट को लेकर जो JPC बनाई है, फिलहाल उसमें 31 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस जेपीसी में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी शामिल हैं। वक्फ बिल को लेकर जो JPC बनी है, वो ये तय करेगी कि वक्फ एक्ट में कौन-कौन बदलाव सही हैं और कौन-कौन गलत हैं। फिर इस रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा। लेकिन सरकार इसके लिए बाध्य नहीं है कि वो JPC की सिफारिशों को माने।

लोकसभा के ये सदस्य होंगे शामिल

जगदंबिका पाल (BJP)

निशिकांत दुबे (BJP)

तेजस्वी सूर्या (BJP)

अपराजिता सारंगी (BJP)

संजय जयसवाल (BJP)

दिलीप सैकिया (BJP)

अभिजीत गंगोपाध्याय (BJP)

डीके अरुणा (BJP)

गौरव गोगोई (Congress)

इमरान मसूद (Congress)

मोहम्मद जावेद (Congress)

मौलाना मोहिबुल्ला नदवी (Samajwadi Party)

कल्याण बनर्जी (TMC)

ए. राजा (DMK)

लावू श्रीकृष्णा (TDP)

दिलेश्वर कामत (JDU)

अरविंद सावंत (ShivSena-UBT)

सुरेश गोपीनाथ महत्रे (NCP-SP)

नरेश गणपत म्हास्के (ShivSena)

अरुण भारती (LJP-Ram Vilas)

असदुद्दीन औवैसी (AIMIM)

राज्यसभा से होंगे 10 सदस्य

बृज लाल

मेधा विश्राम कुलकर्णी

गुलाम अली

राधा मोहन दास अग्रवाल

सैयद नसीर हुसैन

नदीमुल हक

विजय साई रेड्डी

मोहम्मद अब्दुल्ला

संजय सिंह

वीरेंद्र हेगड़े

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy