NAGRI NIKAY: BJP ने बिलासपुर में किया शक्ति प्रदर्शन, डिप्टी सीएम-विधायक रहे मौजूद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। बीजेपी की शक्ति प्रदर्शन रैली लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से शुरू होकर नेहरू चौक तक निकाली गई। रैली का शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में स्वागत हुआ।
रैली के समापन पर सभी नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता ने ठान लिया है कि वे भाजपा के महापौर और पार्षदों को ही जीताएंगे। नेताओं ने बताया कि पिछले 5 सालों में नगरीय निकायों की स्थिति बहुत खराब हो गई है, और यही वजह है कि अब लोग भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करेंगे। नेताओं ने कहा कि यदि जनता का यह वादा पूरा करना है, तो उसकी जिम्मेदारी भाजपा के जीते हुए जनप्रतिनिधियों पर होगी। शक्ति प्रदर्शन रैली में बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन में डिप्टी सीएम अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति गांधी शाहिद, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया
मंगलवार को भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार भी नामांकन जमा करने पहुंचे। महापौर पद के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने वार्ड से किस्मत आजमाने के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद, 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद यह स्पष्ट होगा कि किस वार्ड से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे।
अंतिम दिन भी बिके नामांकन फार्म
मंगलवार को कुल 37 नामांकन फॉर्म उम्मीदवारों ने लिए जिसमें 15 निर्दलीय 10 कांग्रेस कर बीजेपी तीन बसपा दो आप और एक एनसीपी के उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिया है। इसके अलावा निर्दलीय के तौर पर एक महापौर के लिए उम्मीदवार ने भी मंगलवार को नामांकन फार्म लिया है। अंतिम दिन जिला निर्वाचन कार्यालय को 1070000 कुल आवेदन फार्म से प्राप्त हुआ है। अब 30 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे