MURDER: राजधानी में शराब कारोबारी की हत्या

दिल्ली। जमीन विवाद के चलते दिल्ली के पूठखुर्द इलाके में सोमवार की शाम को शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शराब कारोबारी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में लिया है। जांच के दौरान अफसरों ने एक संदेही को उठाया है और उससे पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करतार सिंह के रूप में की है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक करतार सिंह शराब सिंडिकेट का सदस्य है। उसकी बेटे की शिकायत पर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, करतार सिंह घर लौट रहे थे, और जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचे, उनकी कार में आरोपियों ने गोली चला दी। गोली लगने से करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूठ खुर्द में एक प्लॉट को लेकर उनके परिवार में पहले भी विवाद हो चुका था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।