देश

Murder in the capital: राजधानी में दिनदहाड़े लूट-हत्या, वारदात के बाद गलि से जाते दिखे बदमाश

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पॉश इलाके विद्याधर नगर में गुरुवार शाम को एक महिला की हत्या और लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने महिला सरोज बंसल (55) के घर में करीब आधे घंटे तक लूटपाट की और महिला को गंभीर हालत में छोड़ दिया। बाद में महिला की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और घर की तलाशी ली। उन्होंने लाखों की ज्वेलरी और कैश लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश आराम से घर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी में नजर आए।

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध बदमाश नजर आए हैं। पुलिस अब पूरे इलाके के फुटेज खंगाल रही है।

महिला के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बदमाश दिखाई दिए, जो मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे थे। एक पड़ोसी की बेटी ने इन्हें घर से बाहर जाते हुए देखा और इसकी सूचना महिला के पति गोविंद बंसल को दी। जब गोविंद घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को बेहोश पाया और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि, महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर