Municipal Corporation Elections: भाजपा प्रत्याशियों ने किया प्रचार, जनता से की मतदान की अपील

बिलासपुर , Municipal Corporation Elections: नगर निगम चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे वार्डों में चुनाव प्रचार तेज होते जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी और वार्ड क्रमांक 33 से भाजपा प्रत्याशी रंगनाथन ने अपने क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील की भाजपा से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और उनसे बिलासपुर में भाजपा के मेयर को बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का मेयर बिलासपुर में बनता है तो वह 5 साल से रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से नगर निगम में भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है उसकी जांच भी होगी जिससे जनता की गाड़ी कमाई को लूटने वाले को सजा मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने अपने वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की जिससे मेयर के साथ-साथ सदन में भी भाजपा का अपना बहुमत हो जिस वार्ड के विकास कार्यों को तेजी लाने में मदद मिलेगी वार्ड क्रमांक 33 से भाजपा प्रत्याशी रंगनाथन भी अपने 5 साल के वार्ड के विकास कार्य को लेकर जनता के बीच है उन्होंने 5 सालों में जिस तरह से अपने वार्ड के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए तेजी से यहां विकास कार्य हैं इस वादे के बीच हुए जनता के बीच पहुंच रहे हैं हालांकि वे जनता से वादा भी कर रहे हैं कि जो भी काम शेष रह गए हैं इस कार्यकाल में वे पूरे कर देंगे जिस वार्ड में समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी