छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: मंत्री ओपी चौधरी ने महापौर प्रत्याशी के ठेले पर बनाया चाय, पोस्ट कर लिखा- लोकतंत्र की यही असली पहचान

Municipal body elections (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचकर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चाय बनाई और लोगों के साथ संवाद किया। उनकी यह सादगी और अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से मुलाकात की।

खास बात यह रही कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक मंच पर नहीं, बल्कि जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर हुई। मंत्री चौधरी ने चाय बनाने में भी हाथ बंटाया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की ली। ओपी चौधरी ने इस अनोखे पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया। यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे