
Municipal body elections (तखतपुर ) : नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। तखतपुर की राजनीति और भी दिलचस्प होती जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस बाबा का अल्प प्रवास पर हेलीकॉप्टर से तखतपुर आगमन हुआ। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर जीएमपी कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, उनके समर्थक उत्साह से भरकर उनसे मिलने और अभिवादन करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े रहे।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा मक्कड़ के समर्थन में टीएस बाबा ने जनता से मक्कड़ परिवार को विजयी बनाने की अपील की। उनके आगमन से नगर के सभी पार्षद प्रत्याशियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा का संचार हुआ। इस मौके पर क्षेत्र की पूर्व विधायक डॉ. रश्मि सिंह, आशीष सिंह और बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।