छत्तीसगढराजनीति

Municipal body elections: कांग्रेस और बीजेपी ने दो सगे भाइयों को पार्षद चुनाव में किया आमने-सामने, एक-दूसरे के खिलाफ उतरे चुनावी मैदान पर

Municipal body elections (धमतरी) : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है। कहीं गुपचुप वाले, चाय वाले तो कहीं सगे भाई आमने-सामने मैदान पर हैं। ऐसा ही मामला धमतरी जिले के कुरुद से आया है, जहां नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-10 में 2 सगे भाई राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। बड़े भाई को भाजपा तो छोटे भाई को कांग्रेस से पार्षद का टिकट मिला है। कुरुद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 स्वामी विवेकानंद वार्ड में भाजपा ने कमलेश ध्रुव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं कांग्रेस ने अर्जुन ध्रुव को मैदान में उतारा है। बड़ा भाई कमलेश 45 साल और छोटा भाई अर्जुन 33 साल के हैं। दोनों भाई कभी बचपन में एक साथ खेला करते थे। अब चुनावी मैदान में दोनों भाई आमने-सामने हैं। बता दें कि दोनों भाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है। यह लड़ाई हम दोनों भाइयों के बीच न होकर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बड़े भाई चुनाव जीतते हैं तो भी मुझे खुशी होगी।

वहीं भाजपा प्रत्याशी कमलेश ध्रुव का कहना है कि कांग्रेस ने छोटे भाई अर्जुन ध्रुव को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों भाइयों का प्रचार जारी है। दोनों प्रत्याशियों के पिता लच्छन ध्रुव ने कहा कि दोनों बेटों को पार्षद का टिकट मिला है, इससे परिवार में खुशी है। दोनों में से कोई भी जीते पार्षद तो उनके परिवार से ही बनेंगे। बता दें कि वार्ड क्रमांक 10 को शुरू से भाजपा का गढ़ माना जाता है। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ। कांग्रेस से तुमेश्वरी ध्रुव चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गई थी। इस बार वार्ड 10 से दो ही प्रत्याशी होने से चुनावी समीकरण भी स्पष्ट है। दोनों में से एक भाई का जीत तय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर